राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा जिला मुख्यालय पर पुरोहितो की ज्वालन्त समास्या के संदर्भ मे सौंपा गया ज्ञापन
वाराणसी : जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें योगी सरकार द्वारा घाटो की सुंदरीकरण किया जा रहा है जो एक सराहानिया कार्य है l सदियों से घाटों पर अपनी चौकियां लगाए हुए ब्राह्मण, पुरोहित अपनी आजीविका के लिए तिलक, श्राध, पूजन अादि कार्य करके परिवार के भरण-पोषण का कार्य करते हैl लेकिन सुंदरीकरण का कार्य पुरोहितों के आजीविका पर एक गहरा असर डाल रहा है घाटों पर से पुरोहितों की चौकी हटा दी गई हैl उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही है इन्हीं समस्याओ के संदर्भ में आज जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी महोदय को पुरोहितों की समस्याओं से अवगत कराया गया
रिपोर्ट विशाल कुमार