पारंपरिक वेशभूषा में नामांकन करने पहुंचे किशन दीक्षित...

पारंपरिक वेशभूषा में नामांकन करने पहुंचे किशन दीक्षित...

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को शहर दक्षिणी से सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वह पारंपरिक भेषभूषा में गमछा और धोती पहनकर जिला मुख्यालय पहुंचे तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। समाजवादी पार्टी ने धर्मार्थ कार्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के खिलाफ प्रत्याशी उतारकर बड़ा दाव खेला है।

छात्रसंघ राजनीति से निकले किशन पेशे से अधिवक्ता भी हैं। वह हरिश्चंद्र डिग्री कालेज में छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे हैं। सपा ने उन्हें यूथ विंग में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी जिम्मेदारी दी थी। किशन समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं। साथ ही किशन अपने जुझारू तेवर, जनसमस्याओं को लेकर सत्ताधारी दल की खिलाफत के लिए जाने जाते हैं।