Varanasi:पत्नी ने सील बट्टे से हमला कर पति की हत्या,फिर रात भर शव के साथ बैठी ऐसे हुआ खुलासा

वाराणसी : वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई मदरसा शिक्षक दानिश रजा की हत्या कोई और नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी रूबिना सिद्दीकी ने की है। सिगरा पुलिस ने शनिवार को रूबिना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में रुबीना ने कबूल किया कि पति की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात सोते समय रूबिना ने पहले रॉड से दानिश के सिर पर वार किया, और फिर चाकू से उनके सीने और शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला किया।
घटना दो मंजिला मकान के भूतल पर हुई, जहां दानिश पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे।
हत्या की सूचना पड़ोसियों ने शुक्रवार सुबह दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दानिश का शव खून से लथपथ पड़ा था। इस मामले में दानिश की बहन ने भी मुकदमा दर्ज कराया।
मौके पर इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना पहले दिन की गई थी और खून के निशान सूख चुके थे। पत्नी ने पूछताछ में खुलासा किया कि पति आए दिन मारपीट करता था, और गुरुवार शाम भी उसके साथ हिंसा की। इसी तंगदिली में रूबिना ने रात को यह भयावह कदम उठाया।
दानिश रजा परिवार में छोटे भाई थे, उनके बड़े भाई छत्तीसगढ़ में चिकित्सक हैं। वारदात ने पूरे मोहल्ले और परिवार को झकझोर कर रख दिया है।