कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ का लगाया आरोप...
1.
वाराणसी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड के केस में पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है. बनारस जिला मुख्यालय पर कांग्रेस ने प्रतिरोध मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज करवाया. जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया.
2.
राघवेंद्र चौबे ने कहा की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को खुश करने के लिए ईडी गांधी परिवार का उत्पीड़न कर रही है. उन्होंने कहा की आज जिलाधिकारी के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा गया है. यदि कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न बंद नही होता है तो सड़को पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी नैतिक जिम्मेदारी वर्तमान सरकार और प्रशासन की होगी.