Dhanteras 2025:काशी में कब खुलेगा खजाने वाली देवी का दरबार,भक्तों पर लुटाएंगी खजाना, इस बार ये है खास इंतजाम

Dhanteras 2025:काशी में कब खुलेगा खजाने वाली देवी का दरबार,भक्तों पर लुटाएंगी खजाना, इस बार ये है खास इंतजाम

वाराणसी : धनतेरस का दिन बेहद शुभ होता है.इस खास दिन पर धर्म नगरी काशी में खजाने वाली देवी का दरबार खुलता है.साल में एक बार यह मौका आता है.जिसका इंतजार देशभर के भक्तों को रहता है.काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब अन्नपूर्णा मंदिर में खजाने वाली मईया दर्शन देती है.सिर्फ दर्शन ही नहीं बल्कि वो भक्तों पर खजाना भी लुटाती है.

मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बताया कि 18 अक्टूबर मंगल बेला में भोर 3 बजे से पूजन शुरू होगा हो पौने पांच तक शविधि चलेगा. इसके बाद आम भक्तों के लिये पांच बजे से खजाने वाली देवी यानी स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के कपाट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.इस बार पूरे पांच दिनों तक श्रद्धालु माता के स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन कर पाएंगे.स्वर्णमयी प्रतिमा के अलावा उन्हें मां भूमि देवी,लक्ष्मी और रजत महादेव के दर्शन भी होंगे.

ये है मान्यता

धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस पर जो भी भक्त अन्नपूर्णा मंदिर में बटने वाले खजाने को प्राप्त करता है.देवी न सिर्फ उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है.बल्कि उसके घर पूरे साल अन्न-धन की कमी भी नहीं होती है.वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार धनतेरस पर बहुत ही शुभ योग निर्मित हो रहा है.जो देश में समृद्धि का कारक भी होगा.

इस रास्ते से मिलेगा प्रवेश

इस साल दर्शन करने आने भक्तों को बांसफाटक कोतवालपुरा गेट से ढूंढीराज गणेश होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.मंदिर में प्रवेश के बाद भक्त अस्थायी सीढ़ियों से प्रथम तल पर स्थित स्वर्णमयी माता के परिसर में पहुंचेंगे और वहां दर्शन के बाद खजाना प्राप्त करेंगे. मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया की सुरक्षा के मद्देनजर इस बार मन्दिर परिसर में दो दर्जन सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं.इसके अलावा मेडिकल टीम की व्यवस्था भी की गई है.

वीआईपी के लिए समय तय

आम भक्त हर दिन भोर में 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन कर पाएंगे.इसके अलावा वीआईपी लोगो के लिए शाम 5 से 7 बजे तक समय निर्धारित किया गया है.