दुर्गा डिग्री कॉलेज में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया...
तौफ़ीक़ खान
बबुरी। बबुरी स्थानीय क्षेत्र के दुर्गा गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वार्षिक उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया। वार्षिक उत्सव के दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। वहीं कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने अनेक शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं के शिक्षा पर विशेष प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान समय में महिलाओं को शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है।
महिलाएं जब शिक्षित होगी तो समाज में बहुत ही अच्छा प्रभाव जाएगा।श्रेष्ठ समाज की कल्पना पूरी करने के लिए सभी को अपने परिवार के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए आगे आना होगा। आगे उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।