बनारस की प्रियंका मिश्रा बनी कोहिनूर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, जिले का बढ़ाया मान

बनारस की प्रियंका मिश्रा बनी कोहिनूर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, जिले का बढ़ाया मान

वाराणसी: मॉडलिंग के ग्लैमर की दुनिया में अब छोटे शहरों की बेटियां भी कमाल कर रही है.यूपी के राजधानी लखनऊ के एक होटल में आयोजित कोहिनूर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल कॉम्पटीशन में बड़े बड़े शहरों के मॉडल्स को पिछाड़ वाराणसी की प्रियंका मिश्रा ने यह खिताब अपने नाम किया है.प्रियंका वैसे तो शहर के एक निजी हॉस्पिटल में चिकित्सा प्रशासन के पद पर कार्यरत है और मरीजो की सेवा के साथ घर में बच्चे की देखभाल भी करती है.लेकिन अपने तमाम जिम्मेदारियों को पूरा करने के साथ वो अपने सपने को भी साकार कर रही है.

 प्रियंका ने बताया कि बचपन से ही उन्हें मॉडल बनने का शौक था लेकिन पिता फौज में थे जिसके कारण हर वक्त उनके ट्रांसफर के कारण उस समय प्रियंका का ये सपना सच नहीं हो सका.लेकिन अब शादी के 10 साल प्रियंका अपने सपने को साकार कर रही है.

20 मॉडल्स ने लिया था भाग

प्रियंका ने बताया कि लखनऊ में आयोजित इस कॉम्पटीशन में दिल्ली,यूपी,मध्यप्रदेश,कोलकाता,झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के 20 मॉडल्स ने भाग लिया था. तीन दिन के इस कॉम्पटीशन में अलग अलग स्टेज को पार कर प्रियंका मिश्रा ने कोहिनूर मिसेज इंडिया इंटरनेशन का खिताब अपने नाम किया.

जीत चुकी है ये खिताब

बताते चले कि प्रियंका मिश्रा इससे पहले मिसेज बनारस और मिसेज यूपी का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है.इसके अलावा उन्होंने एक एलबम में भी काम किया है.प्रियंका मिश्रा ने बताया कि यदि मन में कुछ कर गुजरने की सोच हो तो हर कठिन मुकाम को भी लोग हासिल कर सकतें है.

पति और परिवार को दिया श्रेय 

प्रियंका ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने पति डॉ नितिन मिश्रा के साथ अपने परिवार को दिया है.वहीं प्रियंका के इस सफलता से उनके पूरे घर में खुशी का माहौल है और लोग बधाई देने उनके घर भी पहुंच रहे हैं.