PHOTO:माथे पर त्रिपुंड गले में रुद्राक्ष,मॉरीशस के पीएम ने काशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

PHOTO:माथे पर त्रिपुंड गले में रुद्राक्ष,मॉरीशस के पीएम ने काशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

वाराणसी : मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है.अपने दौरे के अंतिम दिन उन्होंने नाथों के नाथ काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई.इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ मौजूद रही.सुबह सवेरे विशेष सुरक्षा के बीच नवीनचंद्र रामगुलाम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे.

मंदिर में प्रवेश के बाद वें धाम की खूबसूरती को भी निहारते रहे.फिर जब वो काशी विश्वनाथ के गर्भगृह पहुंचे तो उन्होंने पूरे विधि विधान से बाबा का पूजन अर्चन किया.

गंगाजल,दूध,शहद के अलावा उन्होंने अन्य चीजों से बाबा का अभिषेक कर उनकी आरती उतारी.फिर उन्होंने भी हर हर महादेव का उद्घोष किया.इस दौरान पूरे मंदिर में वेद मंत्र गूंजते रहें.

बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद पुरोहितों ने उन्हें त्रिपुंड भी लगाया.इस दौरान मुख्य परिसर में ही यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने खास अंगवस्त्रम और काशी विश्वनाथ की चढ़ाई गई रुद्राक्ष की माला उन्हें भेंट की.

दर्शन पूजन के बाद मॉरीशस के पीएम काशी विश्वनाथ धाम की खूबसूरती को भी निहारते रहें.उन्होंने बाबा के धाम को अद्भुत बताया और यहां दर्शन पूजन कर वो अभिभूत भी हुए.बता दें कि मॉरीशस के पीएम आज अयोध्या भी जाएंगे.

अपने दौरे के दूसरे दिन यानी गुरुवार की शाम को प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने काशी की गंगा आरती की मनोहारी छठा को भी निहारा था.विवेकानंद क्रूज पर बैठकर उन्होंने मां गंगा की आरती देखी थी.

इस दौरान वें क्रूज से काशी के घाटों की ऐतिहासिक खूबसूरत को भी करीब से निहारा था.वो घाटों के खूबसूरती के दीदार करते रह गए थे.