हजरत जनवाज शाह रहमतुल्लाह आले का सालाना उर्स इस बार धूम धाम से मनाया गया
वाराणसी / वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत नव वर्ष के प्रथम दिन मोतीझील कब्रिस्तान पर स्थित वली की मजार पर हजरत जनवासा रहमतुल्लाह आले का आज सालाना उर्स मनाया गया इस आयोजन में मुख्य रूप से कुरान खानी और कव्वाली सूफी संतों द्वारा हुई मौके पर मौजूद इंतजाम या मतवाली मोहम्मद असलम एवं हबीबुर्रहमान महिमा नी खुसूसी वर्ली साबिर पाक के सिलसिले से जनाब नवाज अली शाह बाबा थे l हर वर्ष 17 जमात उल अव्वल को मनाया जाता है
रिपोर्ट अरविंद वर्मा