Weather Alert:अप्रैल में भयंकर गर्मी!मई जून में ऐसा होगा हाल,मौसम को लेकर BHU के ज्योतिषी ने की बड़ी भविष्यवाणी
1.
वाराणसी l पूरे उत्तर भारत में अप्रैल के महीने आसमान से आग बरस रहा है.झुलसा देने वाली इस गर्मी ने अप्रैल के महीने में ही लोगों को मई और जून के अहसास करा दिया है.बात यूपी के वाराणसी और आस पास के जिलों की करें तो यहां पारा 44 डिग्री तक जा पहुंचा है.इस भीषण गर्मी के बीच अब कयास लगाए जा रहें है कि आने वाले मई जून में मौसम कैसा होगा.मौसम को लेकर बीएचयू के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
2.
डॉ सुभाष पांडेय ने बताया कि नव संवत्सर में ग्रहों की चाल ऐसा इशारा कर रही है कि अप्रैल के इस महीने में गर्मी चरम पर होगी लोग इससे बेहाल दिखेंगे.अनुमान है कि इस महीने में गर्मी अपने कई साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है.इसके अलावा बात मई महीने की करें को मई के शुरुआत के साथ ही बारिश से तापमान में थोड़ी कमी आएगी और इसके अलावा अप्रैल जैसा भीषण गर्मी भी लोगों को नहीं सताएगी.
3.
वहीं जून के महीने के शुरुआत के साथ मौसम फिर थोड़ा तीखा होगा. हालांकि इस बीच थोड़ी बारिश की भी स्थिति रहेगी जिसे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई से दूसरे सप्ताह तक गर्मी दोबारा लोगों को खूब सताएगी.
उन्होंने बताया कि इस बार गर्मी के साथ ग्रहों की चाल अच्छी बारिश का की ओर भी इशारा कर रही है.इस साल वर्षा का कारण ग्रह वृहस्पति है और वृहस्पति अपने राशि मे है इसलिए अच्छी बारिश का अनुमान भी है. अच्छे बारिश के कारण अन्न की पैदावार भी अच्छी होगी.