Varanasi News:दुर्गापूजा में दिखेगी ऑपरेशन सिंदूर की झलक,अनोखे रूप में नजर आएंगी मां दुर्गा
1.
वाराणसी l वाराणसी को मिनी बंगाल कहा जाता है.इस प्राचीन शहर में दुर्गापूजा उत्सव बेहद खास तरीके से मनाया जाता है जिसकी तैयारियां जोरों पर है.आयोजक पंडालों को और मूर्तिकार मूर्तियों अंतिम रूप दें रहें हैं.दुर्गा पूजा के इस महाउत्सव में मां दुर्गा का काशी में अनोखा रूप भी नजर आएगा.मां दुर्गा ऑपरेशन सिंदूर सहित प्राकृतिक संरक्षण के साथ कई संदेश पंडालों में देंगी.
शहर के जानें माने मूर्तिकार अभिजीत विश्वास ने इस बार दुर्गापूजा उत्सव के लिए ऑपरेशन सिंदूर की थीम वाली प्रतिमा को तैयार किया है.इस प्रतिमा में मां दुर्गा भारतीय जवानों के साथ नजर आएगी और आतंकवाद के रावण का वध करेंगी.इस प्रतिमा में कई भारतीय जवान भी मां दुर्गा के साथ दिखेंगे.कोई हाथ में बंदूक तो कोई अस्त शस्त्र लिए नजर आएगा.मूर्तिकार अभिजीत विश्वास ने बताया कि इस प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है.दो दिन में यह प्रतिमा बनकर तैयार हो जाएगी फिर यह पंडालों में नजर आएगी.
2.
कई थीम पर बनी है प्रतिमा
ऑपरेशन सिंदूर वाली थीम के अलावा भी मूर्तिकारों ने कई खास थीम पर मां की प्रतिमा को तैयार किया है.जिसमें वो पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दें रही है तो कोई प्रतिमा बंगीय थीम पर बनी है.बताते चलें कि नवरात्रि के षष्ठी तिथि की मध्यरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा पंडालों में विराजमान होगी और सप्तमी,अष्टमी और नवमी को तीन दिनों तक दुर्गा पूजा उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा.
सजतें है 500 से ज्यादा पूजा पंडाल
वाराणसी में शहर से लेकर गांव तक 500 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल सजते है.इनमें कई पूजा पंडाल बेहद खास होते हैं. जिसे देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु यहां आते है.कोलकाता के बाद सिर्फ काशी में ही ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.