Varanasi Dalmandi:जब दालमंडी में रुक गया था पीएम मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट,तभी तय हो गई थी पूरी पिक्चर?
1.
वाराणसी : वाराणसी के दालमंडी चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है. प्रशासन ने इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए मकानों का ध्वस्तीकरण कर रही है.लेकिन इसी दालमंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार आईपीडीएस योजना का काम नहीं हो सका था.दालमंडी के कारण ही उस समय अफसरों को आईपीडीएस योजना की पूरी प्लानिंग बदलनी पड़ी थी.
दरसअल आईपीडीएस योजना के तहत सभी घाट और उससे सटे शहर के बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाना था.वाराणसी में इस योजना के तहत शहर के बिजली के तार अंडरग्राउंड भी हुए मणिकर्णिका घाट के तंग गलियों में भी इस काम को पूरा किया गया लेकिन दालमंडी के कंजेस्टेड एरिया को देख पूरे प्लानिंग में बदलाव करना पड़ा.हालांकि उस वक्त दालमंडी में इसका विरोध भी चल रहा था. जिसके कारण चौक के इस दालमंडी और उसके आस-पास के बाजारों को इस योजना से बाहर करना पड़ा.
2.
ये थी पूरी योजना
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 सितम्बर 2015 को आईपीडीएस की आधारशिला रखी थी.432 करोड़ के इस परियोजना से शहर के बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ सड़को और गलियों में फैले तार के जंजाल से भी शहर को मुक्त करना था.इए योजना के तहत सामनेघाट से राजघाट तक गंगा घाट से दो किमी के क्षेत्र में तारों को भूमिगत करने, 33 केवी के दो उपकेंद्र और 100 से ज्यादा ट्रासफार्मर बदलने के साथ फीडरों को अपडेट करने मे काम किया गया.इए योजना पर 362 करोड़ रुपए ही खर्च हुए.क्योंकि दालमंडी के 650 मीटर लंबे सड़क पर और उससे सटे बाजारों में यह काम नहीं हो सका.
3.
अब डटे है अफसर,सीएम कर रहें मोनिटरिंग
अब उसी दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है.5 मीटर चौड़ी सड़क को 17 मीटर तक चौड़ा किया जाना है.विरोध है लेकिन फिर भी अफसर भारी फोर्स के साथ दालमंडी में उतरे है.यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इस मोनिटरिंग कर रहें है.वाराणसी दौरे के दौरान वें अफसरों से इसकी प्रगति रिपोर्ट भी लें रहें है.बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दालमंडी चौड़ीकरण योजना का शिलान्यास किया है.
admin