सपा का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन वाराणसी प्रशासन हुआ अलर्ट

सपा का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन वाराणसी प्रशासन हुआ अलर्ट

वाराणसी : किसानों के समर्थन में सपा का प्रदेशव्यापी जिला मुख्यालय धरना प्रदर्शन को देखते हुए जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जिला मुख्यालय पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी फोर्स के साथ एसएसपी अमित पाठक खुद मौके पर मौजूद है। केन्द्र सरकार के ओर से लाये गए दो कृषि कानूनों और एक संशोधन के खिलाफ किसान आज 18वें दिन भी देश की राजधानी के सीमा पर कानून वापस लेने की मांग को लेकर अड़े है। सपा के किसानों के समर्थन में प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन को देखते हुए डीजीपी की ओर से सतर्कता बरतते का निर्देश दिया गया था जिसका असर वाराणसी में भी देखने को मिला। शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस बल के अलावा पीएसी की भी टीमें एहतियात के तौर ओर लगाई गई है।