Annakut 2025:बनारसी पान से लेकर लड्डुओं का पहाड़...काशी विश्वनाथ के दरबार में सजे 56 भोग
वाराणसी : दिवाली के महाउत्सव का चौथा पर्व अन्नकूट होता है.इस खास दिन पर काशी के मंदिरों में खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी अलग अलग व्यंजनों से उनके मन्दिर को सजाया गया.इस खूबसूरत नजारे के दीदार के लिए देशभर से श्रद्धालु आज काशी आते हैं.
वैसे तो वाराणसी के सभी मंदिरों में अन्नकूट का महोत्सव धूम धाम से मनाया जाता है.लेकिन काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में आज का नजारा बेहद खास होता है. काशी विश्वनाथ मंदिर में आज 56 व्यंजनों से उनके दरबार को सजाया गया है.बनारसी पान,अलग अलग तरह के लड्डू,काजू कतली जैसी मिठाइयों की ढेरों वैरायटी से पूरे मन्दिर को आकर्षण ढंग से सजाया गया.इसके अलावा बाबा के गर्भगृह के बाहर लड्डुओं से गोवर्धन पर्वत भी बनाया गया.
पंचबदन प्रतिमा के होंगे दर्शन
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया की 21 क्विंटल मिठाई से बाबा का आज विशेष श्रृंगार किया गया है.इसके अलावा खूबसूरत फूलों से उनके दरबार को भी सजाया गया है.आज बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में भक्तों को महादेव के पंचबदन रजत प्रतिमा के भी दर्शन होंगे. फिर कल से इस प्रसाद को भक्तों में वितरित किया जाएगा.
अन्नपूर्णा मंदिर में भी धूमधाम से मनाया अन्नकूट महोत्सव
वहीं अन्नपूर्णा मंदिर में भी 108 तरह से ज्यादा व्यंजनों का भोग लगाया गया.इनमें मिठाइयों के साथ कच्चे पक्के अनाज और कई अन्य व्यंजन भी शामिल रहें.बताते चलें कि अन्नपूर्णा मंदिर में आज रात 11 बजे तक ही स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन होंगे.उसके बाद देवी के कपाट को 1 साल के लिए बंद कर दिया जाएगा.आंकड़ों के मुताबिक,5 दिनों में करीब 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने देवी का खजाना प्राप्त किया है.
admin