फंदे से झूलकर चौक थाने के हिस्ट्रीशीटर ने दी जान, बताई जा रही यह वजह...
वाराणसी l कर्णघंटा निवासी चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश ऋषभ सेठ (32) ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना मिलने पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे. फॉरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद शव को फंदे से उतारा गया.
जानकारी के अनुसार शातिर बदमाश ऋषभ सेठ का कर्णघंटा में चार मंजिला मकान है. वह अपने मकान के चौथे तल्ले पर पंखे के सहारे फंदा लगाकर झूल गया. परिवारवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी चौक पुलिस को दी.
प्रारंभिक जांच पड़ताल में खुदकुशी का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिवारजनों से बातचीत हो रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.