95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम और एनडीआरएफ

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम और एनडीआरएफ

वाराणसी : 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम और एनडीआरएफ के द्वारा स्वच्छता अभियान आज भी पूर्ण समर्पण भाव के साथ जारी रहा।इसी क्रम में आज शहर के पुष्कर कुंड की सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया।
 आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रविंद्र जयसवाल (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार)
व विशिष्ट अतिथि श्री सौरभ श्रीवास्तव (विधायक कैंट) और
 श्री नरेंद्र पाल सिंह*(पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस
थे।
इस अभियान की शुरुआत बटुको ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह द्वारा बटुकों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क देकर उनका सम्मान किया गया और उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा
बनारस शहर तथा आसपास के इलाकों रिजर्व पुलिस बल और सृजन सामाजिक  विकास  द्वारा लगातार स्वच्छता  अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सीआरपीएफ एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के साथ लोग स्वच्छता की शपथ ले रहे  हैं. जलस्रोतों को साफ-सुथरा रखना सभी की जिम्मेदारी है। सभी को चाहिए कि अपने आसपास के जल स्रोतों को साफ एवं स्वच्छ रखें जिससे उन्हें पानी की कमी न पड़े। भूगर्भीय जलस्रोतों का दोहन जिस प्रकार  बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे जलस्तर में कमी हुई है। इसका मुख्य कारण जलस्रोतों की साफ-सफाई नहीं होना तथा लोगों द्वारा जलस्रोतों को प्रदूषित करना भी है। इससे बचने के लिए उपेक्षित तालाबों व अन्य जलस्रोतों की स्वच्छता अति आवश्यक है जिससे उसमें वर्षा के जल का संचय हो सके और भूगर्भीय जल स्रोतों को रिचार्ज किया जा सके इसके लिए सभी को चाहिए की वे सभी तालाब नदी व अन्य जल स्रोतों को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखें जिससे भविष्य में  साफ पानी की कमी ना हो।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सिंह
(ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास) ने किया। 
इस अभियान में सीआरपीएफ के उप कमांडेंट श्री रवि श्रीवास्तव व जवान एनडीआरएफ के उप कमांडेंट नरेंद्र व जवान ,नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री रामसकल यादव ,अपर्णा वाजपेई (सफाई व खाद्य निरीक्षक नगर निगम) अपने सफाई मित्रों के साथ नगर  ,श्री आनंद सिंह  आदि उपस्थित थे।