Varanasi News:देव दिवाली पर देशभक्ति का रंग...गंगा तट पर दिखेगा शहिद पथ सा नजारा, गूंजेगा राष्ट्र प्रेम

Varanasi News:देव दिवाली पर देशभक्ति का रंग...गंगा तट पर दिखेगा शहिद पथ सा नजारा, गूंजेगा राष्ट्र प्रेम

वाराणसी: धर्म नगरी काशी में देव दीपावली की तैयारियां जोरो पर है.5 नवंबर को काशी के घाट शाम होने के साथ दीपों की असंख्य लड़ियों से जगमग होंगे.इस अद्भुत छठा में आस्था और धर्म के साथ देशभक्ति की बयार भी देखने को मिलेगी. दशाश्वमेध घाट पर महाआरती होगी और यह महाआरती देश के जवानों को समर्पित होगा.

अमर शहीदों की याद में यहां गंगा तट पर इंडिया गेट भी बनाया जाएगा. जिसमें अमर जवान ज्योति जलाई जाएगी.सेना के साथ आरपीएफ और एनडीआरएफ के जवान यहां देश की रक्षा में जान न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि वैसे तो देव दिवाली पर काशी के घाट शाम होने के साथ दीपों की असंख्य माला से जगमगाएंगे.लेकिन उस शाम सबसे अलग नजारा दशाश्वमेध घाट पर देखने को मिलेगा.

21 क्विंटल फूलों से सजेंगे घाट

यहां 21 बटुकों द्वारा मां गंगा की महाआरती होगी.जिसमें 42 कन्याएं रिद्धि सिद्धि के तौर पर मौजूद रहेंगी. वहीं इस महाआरती से पहले गंगा पूजन भी किया जाएगा.महाआरती को भव्य बनाने के लिए देसी विदेशी फूलों से पूरे घाट को खूबसूरत ढंग से सजाया जाएगा.इस बार 21 क्विंटल फूल से दशाश्वमेध घाट सजेगा.इसके अलावा भवनों पर खूबसूरत लाइटिंग भी होगी.

घर बैठे देख सकेंगे महाआरती

वहीं महाआरती की शुरुआत से पहले दीपों की माला से घाट का हर कोना कोना जगमग होगा.देश विदेश में बैठे श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन आरती की भी व्यवस्था की गई है.गंगा सेवा निधि के यूट्यूब चैनल पर श्रद्धालु देश के किसी भी कोने से महाआरती के अद्भुत नजारे को निहार सकेंगे.

होगा ये खास आयोजन

बता दें कि इस बार देव दीपावली पर गंगा के दोनों तट पर 25 लाख दीये जलेंगे.इसके अलावा चेतसिंह घाट पर लेजर शो का आयोजन भी होगा.जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है.इसके अलावा फायर क्रैकर शो भी इस आयोजन में चार चांद लगाएगा.