बाबा विश्वनाथ को लगी ठंड!मखमली रजाई ओढ़े तस्वीरे आई सामने जाने मामला

1.

वाराणसी l Kashi Vishwanath Temple:उत्तर भारत मे ठंड का सितम जारी है.ठंड के सितम के बीच कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश की बौछारें पड़ रही है.इस बीच वाराणसी में नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ को भी अब ठंड लगने लगी है.यही वजह है कि हर रोज उन्हें अब मखमली रजाई ओढ़ाई जा रहा है.

शयन आरती के पहले श्रृंगार के दौरान बाबा विश्वनाथ को यह मखमली रजाई ओढ़ाइ जा रही है.रजाई ओढ़े बाबा विश्वनाथ की यह तस्वीर बेहद खूबसूरत है और सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है.

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि भक्त अपने भाव के हिसाब से बाबा को हर चीज अर्पण करते है.इसी के तहत ठंड में उन्हें भक्ति और श्रद्धाभाव से उन्हें रात्रि में विश्राम के दौरान मखमली रजाई ओढ़ातें है.

बैकुंठ चतुर्दशी तिथि से महाशिवरात्रि तक हर रोज शयन आरती के पहले श्रृंगार में उन्हें अलग अलग रंग की रजाई ओढ़ाइ जाती है.इस रजाई को स्पेशल ऑर्डर पर तैयार कराया जाता है.

काशी विश्वनाथ के अलावा अन्य मंदिरों में भी देव विग्रह को गर्म कपड़े पहनाए जा रहे है.काशी के बड़ा गणेश,गौड़िया मठ,रामजानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों से ऐसी तस्वीर सामने आ रही है.

2.

बताते चलें कि मौसम विभाग का अनुमान है कि जनवरी महीने में यूपी समेत अन्य राज्यों में शीतलहर और ठंड का कहर दिखाई देगा.इस दौरान न्यूनतम तापमान भी 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.