वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, विपक्ष पर साधा निशाना

वाराणसी l उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज वाराणसी पहुंचे। उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिविधान से दर्शन-पूजन किया और इसके बाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की।
डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की लगातार मदद कर रही है। राहत सामग्री—खाद्यान्न, कंबल, दूध और जरूरी सामान—हर परिवार तक पहुंचाए जा रहे हैं।
राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। कहा—‘जब राहुल गांधी चुनाव हारने से डरते हैं तो चुनाव आयोग को दोष देते हैं, लेकिन जीतते ही वही आयोग सही लगने लगता है।’
प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश से संगठित माफियाओं का खात्मा हो चुका है। किसी भी घटना पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाराणसी और उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की राह पर बढ़ रहे हैं। 2014 और 2017 से पहले की काशी और आज की काशी में जमीन-आसमान का फर्क है।
डिप्टी सीएम ने साफ संदेश दिया—‘सरकार की नीति स्पष्ट है, कोई निर्दोष परेशान न हो और कोई दोषी बच न पाए।