BHU के स्टूडेंट का कमाल,एक ही दिन में बना डाली 41 फीट लम्बी ये अनोखी पेंटिंग

1.

वाराणसी l बनारसी छोरे ने बिहार के मधुबनी पेंटिंग को ब्राउन पेपर पर तैयार किया है.41 फीट लम्बे इस पेंटिंग में रामायण, महाभारत के प्रसंगों के अलावा हिन्दू देवी देवताओं के तस्वीर को बखूबी दर्शाया उकेरा है.दावा किया जा रहा है यह मधुबनी पेंटिंग इस थीम पर बनी अब तक की सबके बड़ी पेंटिंग है.बीएचयू के फाइन आर्ट्स के गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट सतीश कुमार ने इसे अकेले ही एक रात में तैयार किया है.

ब्रॉउन पेपर को जोड़कर उसपर वॉटर कलर और ब्रश के प्रयोग से सतीश ने इसे तैयार किया है.सतीश ने बताया कि इस पेंटिग में रामायण के प्रसंग के अलावा देवी दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों के साथ प्रथम पूज्य भगवान गणेश, धन की देवी माता लक्ष्मी,विद्या की देवी सरस्वती और राधा कृष्ण को भी देखा जा सकता है.इए पेंटिग की लंबाई 41 फीट और चौड़ाई 4.41 फीट है.

2.

सतीश ने दावा किया है कि यह पेंटिंग मधुबनी चित्रकला पर बनी सबसे बड़ी पेंटिग है.इसके पहले डेडिकेटेड टू पीपुल ग्रूप के 35 लोगों ने मिलकर 35 फीट लंबा और 3 फीट चौड़े पेंटिंग को तैयार किया था.लेकिन उन्होंने अकेले ही एक रात में इसे तैयार किया है.सतीश ने बताया कि उन्होंने ब्रॉउन पेपर को गोंद और टेप की मदद से जोड़कर उसे 41 फीट लंबा आकर दिया है और फिर उसपर मधुबनी चित्रकला को उकेरा है.

3.

बताते चलें कि सतीश इसके पहले भी कई खास चीजों को तैयार कर चुकें है.सतीश ने हाल में ही अयोध्या के राममंदिर के सिक्के की डिजाइन को तैयार किया था.इसके अलावा वो आईआईटी बीएचयू के सिक्के का डिजाइन भी तैयार कर चुकें है.इन सब के अलावा वो वाराणसी के घाटों की 41 फीट लम्बी पेंटिंग को भी बनाया है.