फर्जी मुकदमे से परेशान सपाइयों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन
वाराणसी : लगातार हो रहे फर्जी मुकदमे से परेशान समाजवादी कार्यकर्ताओं ने आज लगभग 50 के संख्या में जिला स्तर के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के यहां लगाई हाजिरी गौरतलब हो कि विवेक सिंह पुत्र राकेश शिवाजी नगर कॉलोनी महमूरगंज में रहते हैं उनके ऊपर 27 फरवरी को कुछ मन बड़ा युवकों ने पहले तो मारपीट किया फिर बाद में सिगरा थाने पर जाकर फर्जी तरीके से हरिजन एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया संज्ञान में आने के बाद लगभग 50 की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लकड़ के नेतृत्व में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी से मिलकर ज्ञापन दिया व समस्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गौरतलब हो कि मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया कि विपक्ष के इशारे पर लगाता वाराणसी पुलिस कार्य कर रही है और फर्जी तरीके से हम समाजवादियों के ऊपर मुकदमा कर रही है जिससे हम परेशान रहे
रिपोर्ट तौफीक खान