जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को दिया गया ज्ञापन
मिर्जापुर : मिर्जापुर के जिलाधिकारी कार्यालय पर पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए महंगाई को लेकर ए,आई,एम,आई,एम के कार्यकर्ताओं के द्वारा दिया गया धरना प्रदर्शन जिसमें कार्यकर्ताओं के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को भेजा गया ज्ञापन कार्यकर्ताओं के द्वारा मांग की गई कि प्रदेश में बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में वह केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा मनमाना टैक्स वसूली किया जाता है। इसलिए गैस पेट्रोल,डीजल के दामों में भारी वृद्धि हुई है।जबकि अन्य देशों में यह सामग्री भारत से कम मूल्य पर अभी भी उपलब्ध हो हो रही है इसलिए पेट्रोल,डीजल,गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए मौजूदा समय में बढ़ोतरी से महंगाई बढ़ रही है।जिसका बोझ उठाने में मजदूर युवा छात्र महिलाएं वह आम आदमी इस बोझ को सहन नहीं कर पा रहा है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है जगह-जगह पर बहन बेटियों के साथ बलात्कार हत्या करके आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। गांव हो या शहर में लूटपाट खुलेआम हो रही है।पुलिस बिना रुपए लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए महामहिम राज्यपाल महोदया से भागीदारी संकल्प मोर्चा के सभी घटक दल आपसे अनुरोध करते हैं। कि बड़े हुए मूल्यों को सरकार से कम कराने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को सही करने के सरकार को आदेश करें ताकि आम जनमानस का जीवन यापन सही ढंग से हो सके।
मिर्जापुर जिला संवाददाता नीरज शर्मा की रिपोर्ट