काशी युवा सम्मान से सम्मानित हुए राकेश
गाजीपुर : गाजीपुर के युवा समाजसेवी और बीएचयू के वरिष्ठ छात्र नेता राकेश उपाध्याय को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर वाराणसी की सम्मानित संस्था प्रोजेक्टिज़ ने काशी युवा सम्मान से सम्मानित किया। इस खबर के बाद उनके गृह क्षेत्र दिलदारनगर से बधाई देने वालों के फोन आने प्रारंभ हो गए।
वाराणसी के अस्सी घाट पर इस कार्यक्रम का आयोजन हुवा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वाराणसी कैंट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम में बार काउंसिल के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय द्वारा राकेश उपाध्याय को सम्मानित किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में राकेश उपाध्याय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के शिक्षा दर्शन को आत्मसात कर राष्ट्र का निर्माण तथा आत्मनिर्भर हुआ जा सकता है जबकि स्वामी जी का जीवन दर्शन युवाओं को स्वयं के विकास तथा राष्ट्र हित के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा की इस सम्मान को पाकर वह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
समारोह में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ ही समाजसेवी अमित सिंह टाटा,विशाल जयसवाल ,अरुण चौबे ,मासूम अली, शिवम, दीपक, अखिलेश,शुभम, प्रिंस पवन बाबा आदि लोग उपस्थित थे। सभा का संचालन कुमार रवि ने किया
संवाददाता डॉ विकास शर्मा