सीमेंट पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने देह व्यापार का किया भंडाफोड़...
वाराणसी l पिछले चौबीस घंटे में दूसरी बार सेक्स रैकेट का खुलासा करने में कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस को सफलता हाथ लगी है. भेलूपुर के बाद लोहता पुलिस ने बनकट गांव में सीमेंट पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में छपा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. सेक्स रैकेट में संलिप्त तीन युवतियों और छह युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य तीन मौके से फरार हो गए है.
सूचना पर हुई कार्रवाई
बनकट गांव स्थित सीमेंट फैक्ट्री में सेक्स रैकेट की सूचना थानाध्यक्ष लोहता राजकुमार पाण्डेय को मिली थी. सूचना के आधार पर एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना के नेतृत्व में लोहता थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ पाइप फैक्ट्री में छापा मारा. फैक्ट्री में छह युवक शुभम सिंह उर्फ राहुल निवासी ग्राम कोरउती थाना लोहता, धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बनकट थाना लोहता, सोनू जायसवाल निवासी भैनताली भरथीपुर गल्लामजी थाना मुगलसराय, सन्दीप जायसवाल निवासी काली महल आनन्द नगर थाना मुगलसराय, प्रेम कुमार सोनकर निवासी कबीरपुर थाना मुगलसराय, संजय यादव निवासी मानिकपुर थाना सेनरी जनपद बक्सर बिहार के आलावा तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले. पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में युवतियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों की बताई जा रही है. पुलिस सभी को थाने लाकर पूछताछ कर तलाशी ली तो उनके पास से 11 सेट मोबाइल और ₹ 41 हजार 651 रुपया बरामद की. मौके से फरार तीन अन्य को पुलिस तलाश कर रही है.
एसओ लोहता ने बताया की सभी के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. सभी आरोपियों का न्यायालय चालान कर दिया गया है. अन्य फरार की तलाश की जा रही है