काशी के घाटों पर सूर्य नमस्कार,इस अनोखे अंदाज में हुआ हिन्दू नव वर्ष का आगाज

1.

वाराणसी l धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में नव संवत्सर केदार घाट पर बेहद खास तरीके से मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बटुक, संत समाज और काशीवासियों ने भगवान सूर्य को जल अपर्ण किया। हिंदू नववर्ष को मनाने के लिए वाराणसी के केदार घाट पर आज सैकड़ों की संख्या में बटुक संत समाज और काशीवासी इकट्ठे हुए। मां गंगा के तट पर सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सनातन पंचांग का विमोचन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान भास्कर को जल अर्पित किया गया और फिर मां गंगा की आरती उतारी गई।

2.

गंगा घाट पर 200 बटुकों ने किया सूर्य नमस्कार

ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि आज नव संवत्सर का स्वागत किया जा रहा है। यह भारत की विशेषता है कि सृष्टि की शुरुआत से ही हम काल की गणना करते चले आ रहे हैं। गुरुकुल के लगभग 200 छात्रों और सभी लोगों ने मिलकर इस साल के पहले सूर्योदय को अर्घ्य दिया और सूर्य नमस्कार किया। राष्ट्र ध्वज फहराया गया और पंचांग का विमोचन भी किया गया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हमारे यहां परंपरा है कि हम सबसे पहले भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं। आज उसी परंपरा का निर्वहन किया गया।