भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के होटल में फांसी लगाकर की आत्महत्या...

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के होटल में फांसी लगाकर की आत्महत्या...

वाराणसी l भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दूबे ने आत्महत्या कर ली है. भोजपुरी इंडस्ट्री में एक युवा अभिनेत्री का शूटिंग के दौरान सारनाथ के एक होटल में खुदकुशी करना बड़ी क्षति है. इसके पीछे की वजह पुलिस तालाश रही है. बताया जा रहा है की शनिवार की रात आकांक्षा अपने किसी दोस्त के साथ एक बर्थडे पार्टी में गई थी. 

जानकारी के मुताबिक भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे पिछले 22 मार्च को शूटिंग "नालायक नहीं, लायक हूं मैं" के लिए आई थी. अभी उनके फांसी लगाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे भदोही जिले के चौरी थाना की रहने वाली थीं. उनका पूरा परिवार इन दिनों महाराष्ट्र में रहता है. पुलिस ने उनके परिजनों को आत्महत्या की सूचना दे दी है, और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

एक अभिनेता से थी इन दिनों नजदीकियां

वर्ष 1998 में जन्मी आकांक्षा दूबे इन दिनों काफी संघर्ष कर रही थी. बताया जा रहा है की भोजपुरी के एक युवा पूर्वांचल निवासी एक अभिनेता से काफी नजदीकियां थी. उधर भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. आकांक्षा दूबे आखिर यह कदम क्यों उठाई यह कोई बता नहीं पा रहा है. उधर पुलिस ने भी फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन की है. फॉरेंसिक टीम के आने के बाद ही पुलिस ने शव को पंखे के सहारे लटकते फंदे से उतारा