काशी विश्वनाथ में महंगा होगा रुद्राभिषेक,10 साल से नहीं बढ़े दाम इसलिए लिया गया फैसला

वाराणसी : सावन महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को भक्तों का रेला लगा रहता है. वाराणसी में इसकी तैयारियां जोरों पर है.काशी विश्वनाथ के दर्शन करने वाले भक्तों को मंदिर में पूजा और रुद्राभिषेक के लिए जल्द ही ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. मन्दिर न्यास इसपर विचार कर रहा है.इसके लिए वाराणसी के मंडल कमिश्नर एस राजलिंगम ने मंदिर न्यास से समय के अनुरूप वृद्धि का प्रस्ताव मांगा है.
वर्तमान में जिस वेंडर से थाली ली जाती है उसे 65 रुपये प्रति थाली के हिसाब से पूजा सामग्री मिलती है. जिसके कारण उसमें पूजन सामग्री कम ही आती है.इसी तरह से रुद्राभिषेक के लिए भी मंदिर में 450 रुपये का शुल्क निर्धारित है.जिसमें से 150 रुपये शास्त्री को मन्दिर की ओर से मिलते हैं. बताते चलें कि मंदिर में रुद्राभिषेक के लिए 2014 से जो कीमत तय है उसी रेट पर आज भी भक्तों को रुद्राभिषेक कराया जाता है.
इसलिए उठाया फैसला
काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि भक्तों की ऐसी शिकायत है कि मंदिर के पूजा थाली में जरूरत के हिसाब से कम मात्रा में पूजा की सामग्री रहती है.जिसको देखते हुए मंडलायुक्त ने वर्तमान जरूरतों और बाजार के हिसाब से प्रस्ताव बनाने की बात कहीं है.इस प्रस्ताव के बाद पूजा की थाली और रूद्राभिषेक के टिकट महंगे हो सकतें है.हालांकि यह बढ़ोतरी कितने फीसदी तक होगी फिलहाल ये साफ साफ नहीं कहा जा सकता है.
धाम में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक
सावन महीने में काशी विश्वनाथ धाम में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.इस अलावा जो भक्त प्लास्टिक के लोटे में जल या दूध लेकर आते है उन्हें भी इससे रोका जाएगा.इसके अलावा प्लास्टिक के किसी भी पात्र में पूजा सामग्री और दूध को ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा.