ज्योतिष सम्राट पंडित पुरुषोत्तम दूबे जी के स्वागत का अवसर मिला: अभिषेक सिंह
वाराणसी / आज भारत नेपाल मैत्री कार्य दल (जय भारत मंच, नेपाल ) से ज्योतिष सम्राट पंडित पुरुषोत्तम दुबे जी ( राष्ट्रीय महासचिव, भारत नेपाल मैत्री कार्य दल नेपाल) तथा जय भारत मंच के सदस्य आदरणीय आनन्द अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, बिमल अग्रवाल और उनके परिवार का काशी नगरी आगमन पर स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हमने भारत नेपाल मैत्री कार्य दल( जय भारत मंच) के बारे में काफी चर्चा की तथा विचारों का आदान प्रदान किया. आनंद अग्रवाल जी ने विशेष कर आश्वासन दिया, कि वह संगठन के लिए दिलो जान से नेपाल में काम करेंगे. हर हर महादेव. जय भारत, जय नेपाल
ज्ञात हो कि जय भारत मंच के प्रेरक परम आदरणीय डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी (वरिष्ठ आर.एस.एस प्रचारक) द्वारा विगत 25 जुलाई को वाराणसी से जल ले जाकर श्री पशुपतिनाथ नेपाल में आदरणीय डॉ इंद्रेश कुमार जी द्वारा जलाभिषेक कराया गया था, और जय भारत मंच की टीम ने नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जय भारत मंच के बारे में जानकारी दिया था.
अभिषेक सिंह, प्रदेश मंत्री एवं वैयक्तिक सहायक, प्रदेश अध्यक्ष (जय भारत मंच, उत्तर प्रदेश)