देवाधिदेव पूजन व श्रीमद भागवत पारायण के साथ मालवीय जयंती समारोह आरंभ

देवाधिदेव पूजन व श्रीमद भागवत पारायण के साथ मालवीय जयंती समारोह आरंभ

वाराणसी I  काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जयंती समारोह का आज देवाधिदेव पूजन व श्रीमद भागवत पारायण के साथ आरंभ हुआ। विश्वविद्यालय के मालवीय भवन में आयोजित कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी ने गणेश पूजन, मालवीय पूजन, व्यास पीठ पूजन व महात्म्य पाठ किया। मालवीय जयंती समारोह के अंतर्गत प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्रीमद भागवत पारायण व सायं 5 बजे से 6.30 बजे तक कथा का आयोजन किया जा रहा है, जो 6 जनवरी, 2021 तक चलेगा। इस अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद् के सदस्य प्रो. आनंद मोहन, प्रो. बच्चा सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एम. के. सिंह, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो. विंदेश्वरी प्रसाद मिश्र, मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो. उपेन्द्र पाण्डेय, गीता समिति के सचिव डॉ. उपेन्द्र त्रिपाठी, प्रो. पतंजलि मिश्र, प्रो. भगवत शरण शुक्ल, डॉ. सुनील कात्यायन, डॉ ब्रह्मा समेत विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट गणेश रावत