हाथों में संविधान की किताब लेकर लोगों के डोर टू डोर वोट मांग रहा प्रत्याशी...

हाथों में संविधान की किताब लेकर लोगों के डोर टू डोर वोट मांग रहा प्रत्याशी...

वाराणसी / वाराणसी में सातवें चरण में होने वाले चुनाव का अजब रंग देखने को मिल रहा है। प्रत्याशी प्रचार के लिए अलग अलग हतकंडे अपना रही है। कुछ ऐसा ही वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला। पिंडरा विधानसभा से बसपा प्रत्याशी बाबूलाल पटेल संविधान की शपथ लेकर मतदाताओं के सामने विकास की बात कह रहे है। इसके लिए बाकायदा बाबूलाल पटेल हाथ में संविधान की किताब लिए डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं।  

बाबूलाल पटेल के प्रचार का ये अनोखा तरीका वाराणसी में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। बाबूलाल पटेल ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले 70 सालों में जैसा विकास होना चाहिए वैसा नहीं हुआ। जनता यदि मुझे मौका देगी तो हम इलाके का विकास करेंगे और जारी समस्याओं को दूर करेंगे।

रिपोर्ट गणेश रावत