सावन में महज 30 मिनट में दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ,ये है मास्टर प्लान

सावन में महज 30 मिनट में दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ,ये है मास्टर प्लान

वाराणसी l सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए हर दिन लाखों श्रद्धालु आते है. इन श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन पूजन और जलाभिषेक करने में घण्टो वक्त लगता है लेकिन इस बार सावन में मंदिर प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है जिससे महज 30 मिनट के भीतर ही श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन और जलाभिषेक कर मंदिर से लौट पाएंगे.इसका पूरा मास्टर प्लान तैयार हो गया है.

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार सावन के महीने में शिवभक्तों के लिए विश्वनाथ धाम में खास इंतजाम है. धाम में रेड कार्पेट पर शिवभक्तों का स्वागत होगा और लाइन में लगने के महज 30 मिनट के भीतर ही भक्त बाबा का दर्शन और जलाभिषेक कर वापस लौट पाए ऐसे इंतजाम किए गए है.इसके लिए मंदिर के चारों प्रवेश द्वार से भक्तों को एंट्री मिलेगी जो सीधे बाबा के गर्भगृह तक पहुंचाएगी.

1.5 करोड़ से ज्यादा भक्त कर सकतें है दर्शन

इसके अलावा लाइन में लगे श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा.इसके लिए डॉक्टरों की टीम भी धाम में तैनात रहेगी.बताते चलें कि पिछलें साल सावन के महीने में 70 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया था.इस बार ये आंकड़ा दो गुने से अधिक हो सकता है.क्योंकि इस बार सावन 30 दिनों के बजाय 59 दिनों का है.

सोमवार को आम भक्त बनकर पाएंगे दर्शन

सावन के सोमवार को भी बाबा के दर्शन के लिए शिवभक्तों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. बाबा धाम में भक्तों की राह सुगम हो इसके लिए सावन के सभी सोमवार को सुगम दर्शन के अलावा अन्य टिकट भी नहीं बेचे जाएंगे.सिर्फ शिवभक्त आम भक्तों की तरह ही लाइन में खड़े होकर बाबा का दर्शन पूजन कर पाएंगे.