रेड कार्पेट पर स्वागत,झांकी दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ जानिए महाशिवरात्रि पर क्या है तैयारियां

रेड कार्पेट पर स्वागत,झांकी दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ जानिए महाशिवरात्रि पर क्या है तैयारियां

वाराणसी l भगवान भोले की प्रिय नगरी काशी में उनके विवाह के उत्सव की तैयारियां जोरों पर है.द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री बाबा विश्वनाथ धाम में शिवभक्तों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है.इस महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में कोई भी खास नहीं होगा. मंदिर प्रशासन ने सुगम वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है. इसके अलवा मंदिर में ऐसी व्यवस्था की गई है ताकि भक्त आधे घण्टे के भीतर दर्शन कर लौंट सकें. 

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार रेड कार्पेट पर शिवभक्तों का स्वागत किया जाएगा. इसके अलावा जगह जगह उनपर पुष्प वर्षा भी किया जाएगा.भोर में चार बजे से बाबा विश्वनाथ का दरबार भक्तों के लिए खुल जायेगा और रात 11 बजे तक बाबा भक्तों को लगातार दर्शन देंगे.

सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि वीवीआईपी भक्तों से भी अपील की जा रही है कि वो महाशिवरात्रि पर दर्शन से परहेज करें. यही वो दर्शन के लिए आतें भी है तो उससे शिव भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

सिर्फ झांकी दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ

महाशिवरात्री पर भक्तों की भीड़ को देखतें हुए मंदिर प्रशासन ने स्पर्श दर्शन पर भी रोक लगा दी है.महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों को बाबा विश्वनाथ सिर्फ झांकी दर्शन ही देंगे.ताकि सभी भक्त आसानी से बाबा के दर्शन पा सकें.बताते चलें कि शिवभक्तों के सहूलियत के लिए इस मंदिर न्यास के 200 अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा वालंटियर भक्तों का खास ख्याल रखेंगे और उनकी मदद के लिए वहां तैनात होंगे.