Weather Effect:ठंड से भगवान परेशान!स्वेटर,शॉल में दे रहें दर्शन

Weather Effect:ठंड से भगवान परेशान!स्वेटर,शॉल में दे रहें दर्शन

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में इन दिनों भगवान भी स्वेटर,शॉल और टोपी में नजर आ रहें है.इसके अलावा उन्हें ठंड के बचाने के लिए भोग में ड्राई फ्रूट्स और गर्म पानी भी दिया जा रहा है.काशी के तमाम मंदिरों में इन दिनों ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही है.ठंड में भगवान के बदले स्वरूप को देख भक्त भी हैरान है.बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सो में कोहरा और शीतलहर का कहर अब शुरू हो गया है.जिसका सीधा असर अब धर्म नगरी काशी के मंदिरों पर देखने को मिल रहा है.

यह तस्वीरें वाराणसी के सोनारपुरा क्षेत्र के गौड़ीय मठ की है.जहां भगवान राधा कृष्ण को ठंड से बचाने के लिए भक्तों ने प्रेम और श्रद्धाभाव के तमाम प्रयास किए है.उन्हें स्वेटर,शॉल और टोपी लगाई गई है.इसके अलावा भोग में भी उन्हें गर्म समान दिए जा रहें है.

पुराने समय से चली आ रही परम्परा

मठ के व्यवस्थापक और महंत गोविंद महाराज ने बताया कि जिस तरह हम इंसान अलग अलग मौसम में खुद को बचाने के लिए तमाम कवायत करते थे ठीक उसी भाव से हम ठंड के सीजन में भगवान को भी गर्म कपड़े पहनाकर उन्हें इससे बचाते है और उनका सेवाभाव करते है.पुराने समय से यह परंपरा चली आ रही है.

तमाम मंदिरों में बदला भगवान का ड्रेस

वाराणसी के गौड़ीया मठ के अलावा राम जानकी मंदिर,बड़ा गणेश मंदिर समेत तमाम मंदिरों में भगवान इन दिनों गर्म कपड़े में नजर आ रहें है.इसके अलावा कुछ जगहों पर उन्हें ठंड से बचाने के लिए हीटर भी लगाए जा रहें हैं.

ठंड का कहर उत्तर भारत के कई इलाकों में दिखने लगा है.इसका असर भी आम जनजीवन के साथ अब भगवान पर भी दिख रहा है.काशी के तमाम मंदिरों में देवी देवता स्वेटर,शॉल और टोपी में नजर आ रहे है.इसके अलावा हर दिन लगने वाले भोग में भी बदलाव किया गया है.