काशी विश्वनाथ धाम में रेड कार्पेट पर होगा शिवभक्तों का स्वागत,ये है तैयारी
वाराणसी: सावन महीने को लेकर बाबा विश्वनाथ के दरबार में खास तैयारियां जारी है.शिवभक्तों पर फूल वर्षा के साथ बाबा धाम में रेड कार्पेट पर उनका स्वागत होगा.इसके अलावा शिवभक्तों के लिए पेयजल और जूस की व्यवस्था भी मंदिर प्रशासन करेगा. इसके लिए धाम में तैयारियां जोरों पर है.इन सब के अलावा धाम में सुरक्षा को लेकर भी खाका खींचा जा रहा है.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि सावन महीने में भक्तों की अत्यधिक भीड़ होती है.खासकर सावन के सोमवार को भक्तों का रेला लगा होता है ऐसे में सावन महीने के सोमवार को 1 किलोमीटर का इलाका नो व्हीकल जोन होगा.इसके लिए गोदौलिया से मैदागिन तक के क्षेत्र को नो व्हीकल ज़ोन में बदला जाएगा.लेकिन दिव्यांग और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से गोदौलिया से मैदागिन के बीच ई रिक्सा चलाए जाएंगे.
बारिश और धूप से बचाव की व्यवस्था
इसके अलावा जिग-जैग बैरिकेडिंग होगी जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु धाम में रह सके और सड़क पर भीड़ को कम हो.धाम में धूप और बारिश में किसी तरह की परेशानी शिवभक्तों को न हो इसके लिए वहां जर्मन हैंगर तकनीक से टेंट भी लगाए गए है.
एलईडी पर होगा लाइव दर्शन
इन सब के अलावा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए इस बार जगह जगह एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी.जिसपर बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह का लाइव दर्शन भक्त कर पाएंगे.इसके अलावा दर्शनार्थियों के सुविधा के लिए धाम में खोया पाया केंद्र भी बनाया जाएगा जिसमें बहुभाषी कर्मियों की तैनाती होगी.