कोहरे की चादर के बीच में मुस्तैदी से तैनात दिखे सेमरी चौकी इंचार्ज
1.
रायबरेली,सेमरी l एक तरफ कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे की चादर लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले एक बड़ी दुर्घटना की दस्तक का अहसास करवाती है तो दूसरी तरफ पुलिस के चेहरे के रूप में कुछ दमदार नेतृत्व के किरदार आम जनमानस की सुरक्षा का बीड़ा उठाते हुए तो घने कोहरे की चादर के बीच में सेमरी चौकी इंचार्ज मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था और कप्तान के निर्देशों पर खरे उतरने के लिहाज से कैमरे में कैद दिखाई दिए
2. ठंड के बढ़ते पैमाने में भी नही कम हुआ चौकी इंचार्ज के हौसले का थर्मामीटर
सेमरी चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम जो कि कल रात घने कोहरे की चादर के बीच में जब अपनी ड्यूटी को निभा रहे थे अभी कैमरे की झांकियों के बीच में चौकी प्रभारी की मुस्तैदी कड़कड़ाती ठंड के बढ़ते पैमाने के बीच में कैमरे में कैद हो गई जिसने इस बात का प्रमाण भी दिया रायबरेली के कप्तान आलोक प्रियदर्शी की कामयाबी में कहीं ना कहीं इस तरह के जांबाज चौकी इंचार्ज की भी दमदार भूमिका सदैव से दिखाई पड़ती है