प्रदेश में बढ़ रहे बलात्कार को बताया सरकार की विफलता
वाराणसी : यूथ फाउंडेशन ने आज प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और हो रहे बलात्कार को सरकार की विफलता बताते हुए आज वाराणसी में पद यात्रा निकालते हुए कहा कि बलात्कारियों को सीघ्र अति सीघ्र फाँसी की मांग करते हुए काशी में 40 किलोमीटर का पद यात्रा निकाला और कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द नही मानी गई तो वो लोग दिल्ली के लिए भी पद यात्रा निकालने को मजबूर होंगे।
रिपोर्ट तौफीक खान