95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के द्वारा पुष्कर कुंड (अस्सी) पर की गई स्वक्षता व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सैनिटाइजेशन
वाराणसी : 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशन में
*सीआरपीएफ ने ठाना है पुष्कर कुंड को स्वच्छ बनाना है* अभियान लगातार 13 दिनों से जारी है पुर्ण सेवा भाव के साथ जारी है। इस अभियान में 95 बटालियन सीआरपीएफ एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास और नगर निगम द्वारा पुष्कर कुंड (अस्सी) में स्वक्षता व कोरोना महामारी से बचाव आसपास के इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल का छिड़काव किया गया।
इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि-* समाजसेवी डॉक्टर उत्तम ओझा थे।
*कार्यक्रम की अध्यक्षता*-
*श्री अनिल कुमार सिंह*
(ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास)ने किया।
आज इस अभियान में व्यवसाई अभिषेक जालान व उनकी टीम समाजसेवी ,श्याम तारा महिला महाविद्यालय से राजेंद्र प्रताप सिंह,आनंद सिंह, सीआरपीएफ के जवान,नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामसकल यादव , नगर निगम के सफाई मित्र के साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट गणेश रावत