बबुरी थाने को मिला नया चौकी,कप्तान अंकुर अग्रवाल ने कस्बा चौकी का किया उद्घाटन

बबुरी थाने को मिला नया चौकी,कप्तान अंकुर अग्रवाल ने कस्बा चौकी का किया उद्घाटन

           तौफीक खान

    क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह,थानाध्यक्ष बबुरी अतुल कुमार के नाम एक और उपलब्धि

बबुरी / कप्तान अंकुर अग्रवाल के कर कमलों द्वारा आज थाना बबुरी के कस्बा चौकी का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन के समय एडिशनल एसपी नक्सल सुखराम भारती क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिल राय, क्षेत्राधिकारी चकिया समेत तमाम अधिकारी व क्षेत्र के सम्मानित जन के साथ अन्य थानों के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व स्थानीय थाना की समस्त पुलिस बल मौजूद रही।

गौरवतलब हो कि थाना बबुरी के इस कस्बा स्थित चौकी का जीर्णोद्धार सीओ रामवीर सिंह जो पूर्व में इस सर्किल के क्षेत्राधिकारी रहे है व थानाध्यक्ष बबुरी अतुल कुमार व कस्बा इंचार्ज सत्य नारायण शुक्ल के द्वारा किया गया था।व इसके निर्माण में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।