बनारस पहुंचे बसपा महासचिव सतीश मिश्रा बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा का किया दर्शन...

बनारस पहुंचे बसपा महासचिव सतीश मिश्रा बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा का किया दर्शन...

वाराणसी। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राज्य सभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा विचार संगोष्ठी में सम्मिलित होने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को सपरिवार श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन किया। उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ से प्रदेश की जनता के लिए कामना की है। 

इसके बाद वह अन्नपूर्णा मंदिर सपरिवार पहुँचे, मंदिर पहुंच कर सतीश मिश्रा ने माता अन्नपूर्णा का कुमकुम पूजन किया तो साथ ही विधिवत आराधना की। इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने अन्नपूर्णा मठ मन्दिर के नए महन्त शंकरपुरी जी महाराज से मुलाकात करते हुए महन्त बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी। मुलाकात के बाद अन्नपूर्णा मठ मन्दिर के महंत शंकरपुरी ने बताया कि सतीश चंद्र मिश्रा ने उनसे आशीर्वाद मांगा और साथ ही यूपी में बसपा की जीत के लिए माता अन्नपूर्णा के प्रार्थना भी की है।