राजातालाब तहसील में अधिवक्ताओं ने किसानों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया
पूर्वांचल किसान यूनियन के आह्वान पर
किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए अधिवक्ता भी मंगलवार को समर्थन में उतरे
वाराणासी: रोहनियां/ राजातालाब केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में कई दिनों से किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए अधिवक्ता भी मंगलवार को पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल के आह्वान पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर समर्थन किया है।
पीएम से की यह मांग
दोपहर बाद तहसील पहुँचे यूनियन के अध्यक्ष योगीराज ने कहा कि किसान पिछले कई दिनों से कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में धरने पर बैठे हुए हैं, परंतु केंद्र सरकार इस पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है। भारतवर्ष के किसान देश की रीढ़ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह देश के किसानों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र निर्णय लें।
इस मौक़े पर तहसील राजातालाब के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सर्वजीत भारद्वाज, सुनील सिंह, छेदी लाल यादव, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मंगला प्रसाद, दयाशंकर, पुस्तकालय मंत्री, अशोक कुमार वर्मा, अधिवक्ता गण नवनीत उपाध्याय, सुजीत कुमार, अमरनाथ यादव, रविंद्र कुमार वर्मा, अवधेश पटेल, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट गणेश रावत