बीएचयू छात्रा से छेड़खानी, मुकदमा दर्ज...

बीएचयू छात्रा से छेड़खानी, मुकदमा दर्ज...

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सोमवार की देर रात नशे में धुत तीन लड़को ने पीजी की छात्रा व उसके दोस्त के साथ मारपीट व छेड़खानी करते हुए धमकी दिए। घटना के बाद पीड़ित युवती अपने दोस्त के संग प्रॉक्टोरियल ऑफिस पहुंची और शिकायती प्रार्थना पत्र दी। चीफ प्रॉक्टर द्वारा तहरीर लंका थाने भेजा गया। लंका पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।

 

पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह अलनी दोस्त के साथ एलडी गेस्ट चौराहा पर लगभग साढ़े नौ बजे पेड़ के चबूतरे पर बैठकर रात का खाना खा रहे थे। उसी दौरान तीन लड़के नशे में धुत पैदल ही त्रिवेणी हास्टल के एनसीसी वाले चौराहे से एलडी गेस्ट हाउस वाले चौराहे की तरफ उदण्डता मचाते

हुए आ रहे थे। छात्रा और उसके दोस्त जब तक कुछ समझ पाते वह साइकिल छीनने की कोशिश करने लगे। जब छात्रा के दोस्त ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसमे से एक लड़के ने उनपर हमला किया और कई बार जोर जोर से चिल्लाते हुए यह कहा कि हम कई मर्डर भी कर चुके है और हमसे पंगा लेने की कोशिश मत करना नही तो अंजाम और बुरा होगा।

 छात्रा ने बताया की हम दोनों ने उदंडता कर रहे लड़के मारपीट और गाली गलौच करने के साथ आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल किया। बदमाश लड़को से जब अपने दोस्त को बचाने की छात्रा ने कोशिश की तो उसके साथ छेड़खानी करते हुए शरीर को गलत तरीके से छुने लगे। 

छात्रा ने आरोप लगाया कि घटना के समय प्राक्टर वाले वहाँ मौजूद थे, लेकिन वो मात्र मुकदर्शक बने रहे और पूरी घटना को देखते रहे लेकिन बचाव के लिये कोई कदम नहीं उठाया। छात्रा ने फेसबुक के जरिये उन लड़कों की पहचान की तो उनकी पहचान उपकार दुबे (बजरंगी) नाम के छात्र के रुप में हुई। छात्रा ने बताया की यही नाम प्राक्टोरियल ऑफिस के एक गार्ड ने भी उन्हें बताया। छात्रा ने बताया कि उपकार दुबे उर्फ बजरंगी के साथ घटना के वक्त उसके

दो अन्य साथी और थे जिसका नाम नहीं मालूम चल सका। इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना जारी है।