कांग्रेसियों ने निकाला संविधान यात्रा

कांग्रेसियों ने निकाला संविधान यात्रा

वाराणसी : आज लगभग सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस महिला महासचिव अमिता पांडे के नेतृत्व में संविधान यात्रा निकाला जिसका मुख्य उद्देश्य रहा कि लगातार हो रहे संविधान पर हमला और संविधान के दुरुपयोग को रोका जा और ज्यादा से ज्यादामात्रा युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक किया जाए यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से चलाया जा रहा है कांग्रेस का यह संविधान जागरूकता अभियान वाराणसी की भारत माता मंदिर से लहुराबीर चौराहा तक निकाला गया जहां वह पटेल जी की स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण कर कर समाप्त किया इस बाबत मीडिया से बात करते हुए अमृता पांडे ने बताया कि लगातार हमारा प्रयास रहा है कि संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करना जिसके लिए हम आगे भी प्रयासरत रहेंगे

  

   

   रिपोर्ट तौफीक खान