वाराणसी: प्रधानमंत्री के होने वाले जनसभा की तैयारी हुई तेज , बन रहा जर्मन हैंगन पंडाल
1.
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 अक्टूबरकोआयोजित जनसभा के लिए रिंगरोड ओवरब्रिज (रखौना) के किनारे मेंहदीगंज गांव में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। खेत में जनसभा स्थल को आकार देने के लिए सामान पहुंचने लगा। ट्रकों से पंडाल बनाने व बैरिकेडिंग के सामान संग मजदूर सभास्थल पर पहुंच गए हैं। हार्वेस्टर द्वारा खेत से धान की फसल को काटने के बाद हक्सावेटर, रोलर, डोजर व ग्रेडर मशीनें लगाकर 40 बीघा खेत को समतल बना दिया गया है। प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए रिंगरोड किनारे खेत में 550 फीट चौड़ा व 850 फीट लंबा जर्मन हैंगर पंडाल बनना शुरू हो गया है।प्रधानमंत्री द्वारा रिंगरोड समेत अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया जाना है। रिंगरोड़ के निकट ही हाइवे की एनएच 19 का वाराणसी-प्रयागराज सिक्सलेन है। सिक्सलेन में ही मिलकर रिंगरोड समाप्त हो रहा हैं। रिंगरोड बनाने वाली एनएचएआई व जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कम्पनी के अधिकारी भी तैयारियों के बाबत कमान संभाल लिए हैं।एसडीएम राजातालाब, सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमन व थानाप्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने मौके पर पहुंच तैयारियों का निरीक्षण कर जानकारी ली
2.
रिंगरोड के किनारे चहल-पहल बढ़ गई है। राहगीरों की नजर अनायास जनसभा स्थल की ओर चली जा रही हैं।मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री की संभावित जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के बाबत पुलिस ने आस-पास के गांवो में चौकसी बढ़ा दी है। मिर्जामुराद थानाप्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि मेंहदीगंज, नागेपुर, हरपुर व रखौना गांव में पुलिस टीम घर-घर जाकर सत्यापन कर रही हैं। इन गांवों में कोई बाहरी व्यक्ति नही रहेगा और न ही कोई आकर ठहरेगा। जनसभा स्थल पर भी सोमवार को एहतियातन एक ट्रक पीएसी लगी रही।