तो ब्रह्मास्त्र होगी सुपरहिट - मैनेजर मनीष...

तो ब्रह्मास्त्र होगी सुपरहिट - मैनेजर मनीष...

       

            तौफ़ीक़ खान

  वाराणसी। बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र आज शुक्रवार सुबह को रिलीज हुई इस संदर्भ में जेएचवी मॉल के मैनेजर ने बताया कि यह फिल्म बहुत अच्छी है अभी तक यह फिल्म काफी अच्छी रिस्पांस दी है और आगामी रविवार तक के लिए लगभग 60 परसेंट की टिकट बुकिंग हो चुकी है और अभी तक तीनों सो हाउसफुल चल रहा है इस संदर्भ में दर्शकों ने भी सुमित के बारे में बताया कि या फिर मैं काफी रोमांचित कर देने वाला है इस फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में रणबीर कपूर आलिया भट्ट अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान है।