सामने आई G-20 डेलिगेट्स को देने वाला खास उपहार की तस्वीर, सीएम योगी ने मीनाकारी से तैयार करवाया राष्ट्रीय पक्षी मोर

1.

वाराणसी l अतुल्य भारत की अतुल्य निधि" काशी के कारीगरों का हुनर अब जी-20 देशों के मेहमान देख रहे हैं। योगी सरकार ने जीआई और ओडीओपी उत्पाद को जी-20 के डेलीगेट्स को देने के लिए ख़ास तौर पर तैयार कराई गयी है, जिसमें ख़ास काशी की पुरातन कला गुलाबी मीनाकारी शामिल है। विश्व के 20 आर्थिक रूप से शक्तिशाली देशों के मेहमानों को हैंडीक्राफ्ट का नायाब नमूना गुलाबी मीनाकारी से बने राष्ट्रीय पक्षी मोर उपहार स्वरूप देने के लिए कारीगर ने तैयार किया है। 

मोदी और योगी आदित्यनाथ ने देश के जीआई और ओडीओपी उत्पादों को नई ऊंचाई दी है। लुप्त होती देश की प्राचीन कला को दुनिया में फिर से स्थापित कर दिया है। भारत को जी 20 देशों के मेजबानी का अवसर मिला है। 11 से 13 जून तक जी-20 की बैठक विश्व के सबसे प्राचीन और जीवंत शहर काशी में होनी है। इसके लिए सरकार ने काशी की ख़ास प्रचीन कला गुलाबी मीनाकारी के नायाब तोहफे बनवाए हैं। गुलाबी मीनाकारी के उपहार जी-20 देशों के डेलीगेट्स को उपहार स्वरुप दिये जाएंगे।

2.

इसके पहले भी जी-20 देशों के मेहमानों के लिए ख़ास तौर से बनारस के जीआई प्रोडक्ट से तैयार सामग्री ही तोहफे के रूप में दी जा रही है । जिसके बाद इस बार भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर का आर्डर था। आर्डर को पूरा करने के लिए क़रीब 100 से अधिक प्रशिक्षित और पुस्तैनी कारीगरों का परिवार जुटा था। गुलाबी मीनकारी से मुँह मोड़ चुके कारीगरों को मोदी-योगी ने नई उम्मीद दिखाई है। जीआई और ओडीओपी को पूरे विश्व में नई पहचान मिली है। जिससे बड़ी तादाद में लोगों को रोजगार मिल रहा है। गुलाबी मीनाकारी के साथ ही इसके पैकेजिंग के लिए ख़ास बॉक्स बनाने वालों के अलावा दर्जनों परिवार को परोक्ष और अपरोक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है।

3.

बता दें कि भारत और यूपी सरकार ओडीओपी उत्पादों की खुद ब्रांडिंग करते हैं । किसी भी देश के मेहमानों को इन्ही उत्पादों में से एक उत्पाद भेंट स्वरूप देते हैं । जिसके कारण इनके कारोगरों और इस व्यापार में खासा दौड़ा होता है, ब्रांडिंग भी होती है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन्हे स्थान भी प्राप्त होता है ।