ज्यादा पैसे वसूलने वाले प्राइवेट अस्पतालों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई, सेनेटाइजेशन में न हो लापरवाही: मंत्री आशुतोष टण्डन

ज्यादा पैसे वसूलने वाले प्राइवेट अस्पतालों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई, सेनेटाइजेशन में न हो लापरवाही: मंत्री आशुतोष टण्डन

वाराणसी। कोविड़ संक्रमण काल में प्राइवेट अस्पतालों की तो वैसे चांदी थी, हर ओर से मरीजों से ज्यादा पैसे लेने की शिकायतें मिल रही थी, लेकिन जिला प्रशासन के पास 18 शिकायतें प्राइवेट अस्पतालों की पहुंची है। यह जानकारी जनपद के अफसरों ने जनपद के प्रभारी मंत्री के साथ बैठक में बताई। कहा प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मरीज से अधिक पैसा लेने की 18 शिकायत पाई गई। जिसमें अस्पताल से मरीज का रूपया वापस कराया जा रहा है। जो अस्पताल वापस नहीं करेगा उसका लाइसेंस निलंबित करने के साथ ही एफआईआर की कार्रवाई होगी। मंत्री आशुतोष टंडन ने कड़े लहजे में कहा कि अस्पताल किसी मरीज से अधिक पैसा लेता या उत्पीड़न करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो।

मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि द्वितीय लहर बहुत कम हो गई है, लेकिन सैनिटाइजेशन कार्य में ढिलाई नहीं आने दे। वार्डवार डोर टू डोर सघन सैनिटाइजेशन करे। बाजार, स्टेशन, प्रमुख स्थलों पर अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन, फागिंग व एंटी लारवा स्प्रे कराया जाए। वार्ड वार्ड निगरानी समितियों की समीक्षा करें। स्ट्रीट वेंडरों को आर्थिक सहायता योजना का लाभ हर पात्र को मिले, कोई छुटे नहीं।

आगामी बरसात से पूर्व शहर के सभी नाले साफ करा लिए जाएं। कहीं भी जलभराव नहीं हो। इसकी पूर्व से व्यवस्था कर ले। ग्रामीण जो क्षेत्र नगर में जुड़ा है, वहां भी पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई आदि कार्य किए जाए। नगर को पेयजल हेतु 264 एमएलडी पानी की आवश्यकता के सापेक्ष 323 एमएलडी पानी की उपलब्धता है। नगर में जुड़े 84 गांव के लिए 550 सफाई कर्मी लगाए गए हैं। बड़ी गाड़ियां कूड़ा उठाने को लगी है। मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से सतत संवाद रखें। उनके क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यो की जानकारी उन्हें दें। उनके सुझाव पर अमल करें। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव व क्षेत्रीय समस्याओं को रखा गया, जिसे मंत्री आशुतोष टंडन ने अधिकारियों को नोट कराते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।

 बैठक में मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव के अलावा कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी, वीसी वीडीए ईशा दुहन, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी सहित स्वास्थ्य, जल निगम, गंगा प्रदूषण, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।