Holika 2023: होलिका की राख से दूर होगी हर समस्याएं?काशी के ज्योतिषी से जानिए महाउपाय

1.

वाराणसी l देशभर में रंगों के त्योहार होली की तैयारियां जोरों पर है.होली के एक दिन पहले होलिका का दहन होता है. होलिका जलने से लोग शरीर पर लगाए गए उबटन को इसमें डालते है.इतना ही नहीं इसकी लो में जो और चने कि बाल भी डाली जाती है.ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन में ऐसा करने से आसपास की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.काशी के विद्वान स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि सिर्फ होलिका नहीं बल्कि उसकी राख भी जीवन के कई कष्टों से मुक्ति दिलाता है.इसके लिए होलिका के राख के साथ कुछ महाउपायों के जरिए आप के जीवन में भी खुशहाली आ सकती हैं.

घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए इसकी राख बेहद कारगर है.इससे किसी को भी बुरे नजर से बचाया जा सकता है.घर में जब किसी को भी नजर लगे उसके सिर से 3 या 7 बार होलिका की राख को उतार की किसी चौराहे पर फेंक देना चाहिए इससे नकरात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.

इसके अलावा धन लाभ के साथ जीवन में खुशहाली के लिए लोग होलिका के राख को लाल पकड़े में बांधकर घर के तिजोरी में भी रख सकतें है. इससे भी आर्थिक संकट दूर होता है.

इसके अलावा जो अक्सर बीमार होते है उन्हें होलिका दहन के बाद उसकी राख से माथे पर तिलक लगाया चाहिए,उससे उसे शारीरिक कष्टों से धीरे-धीरे मुक्ति मिलती है.

2.

धार्मिक मान्यता के मुताबिक होलाष्टक के इन आठ दिनों में भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद को उसके पिता हिरण्यकश्यप ने मृत्यु तुल्य कष्ट दिए थे अंतिम दिन होलिका उसे अपनी गोद मे लेकर अग्नि में बैठी थी. होलिका को वरदान था की उसे आग भी नहीं जला सकती लेकिन भगवान की कृपा से होलिका जल गई और प्रहलाद इस अग्नि से सकुशल आ गए. होलिका दहन के साथ ही प्रहलाद को भी कई कष्टों से मुक्ति मिली थी.