Tirupati Laddu Controversy:तिरुपति का लड्डू खाकर कर रहे ठगा महसूस..विश्व हिन्दू सेना ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
वाराणसी: तिरुपति के लड्डू प्रसादम के घी में चर्बी की मिलावट की खबरों पर घमासान मचा है.इस मुद्दे को लेकर देशभर के संतों के साथ भक्तों में भी खासा नाराजगी है.इस नाराजगी के बीच अब हिंदूवादी संगठन विश्व हिन्दू सेना और अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बड़ा ऐलान किया है.
विश्व हिन्दू सेना के चीफ अरुण पाठक ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर यह लिखा है कि जो लोग तिरुपति बालाजी का लड्डू प्रसादम खाने के बाद खुद को ठगा महसूस कर रहा है वो चाहें तो विश्व हिन्दू सेना और अखिल भारत हिन्दू महासभा उनका शुद्धिकरण पूरे सनातनी विधि से कराएगी.
गांव कस्बे स्तर पर होगा शुद्धिकरण कार्यक्रम
अरुण पाठक ने बताया कि इसके लिए अलग अलग शहरों में छोटे छोटे स्तर पर यह शुद्धिकरण अनुष्ठान का आयोजन होगा.योग्य विद्वान पंचगव्य के जरिए सनातनी विधि से ऐसे सभी लोगो का शुद्धिकरण कराएगी.इसके लिए संस्था कोई पैसे भी नहीं लेगी .सोशल मीडिया के जरिए लोग संस्था को अपना नाम और नम्बर नोट करा सकते हैं.
हो कठोर कार्रवाई
अरुण पाठक ने इस मामले में यह मांग भी की है कि जिन लोगों ने तिरुपति के प्रसाद में मिलावट करके हिन्दू धर्म का अपमान किया है.उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.ताकि भविष्य में किसी और सनातन स्थल पर ऐसा पाप न हो.बता दें कि इस मुद्दे को लेकर देशभर के संत मुखर है और इस मुद्दे पर अपनीनाराजगी भ जता रहे है.