वाराणसी के नाविक ने घर में बनाया मोदी योगी का मंदिर, हर रोज करते हैं पूजा

1.

वाराणसी l वाराणसी के एक शख्स ने अपने घर में मोदी योगी का मंदिर बना रखा है.घर के इस मन्दिर में वह हर रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा करते है.पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरती भी उतारी जाती है.इस दौरान उन्हें भगवान की तरह फल का भोग भी लगाया जाता है.

इसके अलावा शंख और घण्टी की आवाज भी सुनाई देती है.शंभु का परिवार बीते एक साल से यह काम करता चला आ रहा है.शंभु ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण काशी के नाविकों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है और उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरी है.

2.

उन्होंने कहा कि काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद रिकॉर्ड संख्या में यहां पर्यटक आ रहे है. जिसके बाद से लगातार यहाँ नाविकों की रोजी चल रही है.