सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल के पवन ने सीबीएसई क्लस्टर 5 मीट में जीता मेडल
वाराणसी l वाराणसी के हरहुआ स्थित संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल की ओर से आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 5 मीट 2024 में सेण्ट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल के पवन कुमार ने 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा पवन ने 200 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ किया। पवन सेंट्रल हिन्दू स्कूल में कक्षा 11th के छात्र है।इस मौके पर सेण्ट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल टीम के एथेलेटिक्स कोच डा. सत्यनारायण ,टीम मैनेजर डा. रीता सिंह मौजूद रही। सीएचबीएस की प्राचार्य डॉ स्वाति अग्रवाल ने छात्र को उनके उपलब्धियों के लिए बधाई दी। विद्यालय छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।